बारिश में भीगकर राहुल गांधी ने दी तिरंगे को सलामी, कांग्रेस मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

नई दिल्ली, 16 अगस्त 2025।
राजधानी स्थित इंदिरा भवन कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से मनाया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक क्षण तब आया जब तेज बारिश के बावजूद कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिना छाता लिए तिरंगे को सलामी दी। उनकी इस सादगीपूर्ण देशभक्ति की झलक ने समारोह में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं के दिलों को छू लिया।

समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, कोषाध्यक्ष अजय माकन और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद से आत्मीय बातचीत की। अरुण वोरा इन दिनों दिल्ली प्रवास पर हैं और इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय के स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन के भूमि पूजन का सौभाग्य दुर्ग और देश की राजनीति के अनमोल रत्न, वरिष्ठ नेता श्रद्धेय मोतीलाल वोरा को प्राप्त हुआ था। भवन के निर्माण में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह तथ्य आज के समारोह में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं को उनके योगदान की याद दिलाता रहा।