अलास्का, 16 अगस्त 2025।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हुई बहुप्रतीक्षित मुलाक़ात किसी ठोस समझौते के बिना समाप्त हो गई। पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेन युद्ध को लेकर दोनों नेताओं के बीच “समझ” बनी है, लेकिन ट्रंप ने साफ़ कहा—“डील तब तक डील नहीं जब तक वह औपचारिक न हो।”
तीन साल से जारी यूरोप के सबसे बड़े युद्ध को लेकर यह मुलाक़ात उम्मीदों से भरी थी, लेकिन किसी युद्धविराम या समझौते की घोषणा नहीं हो सकी। ट्रंप ने कहा कि वे जल्द ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से भी बातचीत करेंगे। वहीं, पुतिन ने चेतावनी दी कि “यूरोप किसी भी तरह इस उभरती प्रगति में बाधा डालने की कोशिश न करे।”
इस ऐतिहासिक मुलाक़ात का नज़ारा भी बेहद नाटकीय रहा। पुतिन को रेड कार्पेट वेलकम मिला, वे ट्रंप की लिमोज़िन में एयरबेस से शिखर वार्ता स्थल तक पहुंचे। अमेरिकी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करते हुए एक B-2 स्पिरिट स्टेल्थ बॉम्बर और लड़ाकू विमानों ने आसमान में उड़ान भरी, जब दोनों नेता आमने-सामने मिले।
पुतिन ने कहा कि रूस “यूक्रेन युद्ध खत्म करने में ईमानदारी से रुचि रखता है,” लेकिन इसके लिए “संकट की जड़ों को खत्म करना होगा।” दूसरी ओर, ट्रंप ने संकेत दिया कि अगली मुलाक़ात मास्को में हो सकती है। हालांकि, दोनों नेताओं ने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए बिना बैठक समाप्त की।
