15 दिन से लापता छात्र चिन्मय की लाश मिली, मोबाइल लूट पर शक

बिलासपुर, 16 अगस्त 2025।
जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। भरारी गांव का 13 वर्षीय छात्र चिन्मय सूर्यवंशी 15 दिनों से लापता था। गुरुवार को उसकी सड़ी-गली लाश गांव के पास स्थित एक स्कूल के पुराने बंद कमरे से बरामद हुई। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।

घर से घूमने निकला और हुआ लापता

31 जुलाई को चिन्मय घर से घूमने के लिए निकला था। उसके हाथ में मोबाइल भी था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पहले उसकी तलाश की लेकिन सफलता न मिलने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों की पीड़ा और इंतजार 15 दिनों तक जारी रहा।

गंध से खुला राज

गांव के सरपंच ने चिन्मय की जानकारी देने पर 1 लाख रुपए इनाम की घोषणा भी की थी। लेकिन उसके बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को भरारी गांव स्थित स्कूल के पास से तेज बदबू आने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने कमरे को खोला तो वहां चिन्मय का शव सड़ी-गली अवस्था में मिला।

मोबाइल लूट पर शक

पुलिस इस पूरे मामले की जांच हर एंगल से कर रही है। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह भी माना जा रहा है कि मोबाइल लूट के चलते चिन्मय की हत्या हुई होगी। आशंका जताई जा रही है कि मोबाइल छीनने की कोशिश में विवाद हुआ और फिर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को स्कूल के कमरे में छिपा दिया गया।

न्याय की उम्मीद में परिवार

13 साल का मासूम चिन्मय अपने माता-पिता की आंखों का तारा था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी चाहे जो हों, उन्हें जल्द से जल्द सख्त सजा मिलनी चाहिए।