भीड़ को नियंत्रित करने पावर हाउस की फल एवं सब्जी मंडी को लाल मैदान में शिफ्ट, चूना एवं पेंट की गई मार्किंग

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोविड – 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भिलाई निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंस रखने तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। लाॅकडाउन का पालन करने और लोगों का एक दूसरे से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए जोन क्रमांक 3, वार्ड 23 सुभाष सब्जी मार्केट मे लगने वाले फल तथा सब्जी दुकानों को लाल मैदान में शिफ्ट किया गया!  इससे पूर्व अकाश गंगा सब्जी मंडी को भी स्थानांतरित किया जा चुका है।

खुला मैदान में फल लेने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बने रहने से कोरोना के संक्रमण को फैलने से नियंत्रित किया जा सकेगा। इसी प्रकार जोन क्रमांक 4 वार्ड 34 सुभाष नगर में संचालित सब्जी बाजार को श्रीराम चौक के खेल मैदान में शिफ्ट कराया गया। ताकि सब्जी खरीदते समय परस्पर दूरी बनाई जा सके। कारोना वायरस का संक्रमण किसी को न फैले इसलिए महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव तथा आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी लगातार प्रयास कर रहे हैं।
महापौर द्वारा जनता के हित और कोरोना के रोकथाम के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के उद्देश्य से अधिकारियों के साथ चर्चा कर फल व सब्जी मंडी को हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया है, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फल मंडी को लाल मैदान तथा सब्जी मंडी को खेल मैदान पर लगाया जाएगा। भिलाई निगम का बड़ा बाजार होने से यहां बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है भीड़ को नियंत्रित करने यह एक अच्छी पहल है। बाजार का स्थान बदलकर खुले जगह पर होने से ग्राहकों व व्यापारियों की भीड़ कम होगी तथा सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया जा सकेगा। एक दूसरे से दूरी बढ़ने से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हो जाएगा। क्रेताओं एवं व्यवसायियों को परस्पर दूरी बनाकर रखने की समझाइश दी गई है।

You cannot copy content of this page