छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार 20 अगस्त तक, हरियाणा फ़ॉर्मूले पर बनी सूची – 3 नए मंत्रियों को मिल सकती है जगह

रायपुर, 16 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चर्चित मंत्रिमंडल विस्तार पर अब मुहर लगने के आसार तेज हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 20 अगस्त तक मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। इस बार की सूची हरियाणा फ़ॉर्मूले पर तैयार की गई है, जिसमें क्षेत्रीय और जातिगत संतुलन साधने पर ज़ोर दिया गया है।

माना जा रहा है कि विस्तार में 3 नए मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें “बनिया फ़ैक्टर” भी अहम भूमिका निभा सकता है। जिन नेताओं के नाम चर्चा में हैं उनमें भाजपा विधायक गजेंद्र यादव, खुशवंत साहेब, अमर अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और राजेश मूणत शामिल हैं। पार्टी रणनीति के अनुसार इनमें से किसी तीन को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हैं कि इस विस्तार के ज़रिए भाजपा सरकार न केवल जातीय समीकरण को साधने की कोशिश करेगी बल्कि आने वाले चुनावों से पहले संगठन को और मज़बूत करने का संदेश भी देगी।

लंबे समय से इंतज़ार कर रहे विधायकों और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा – “विस्तार से संगठन और सरकार दोनों को नई ऊर्जा मिलेगी, अब सबकी नज़र 20 अगस्त पर टिकी है।”