छत्तीसगढ़ की स्वतंत्रता गाथा को समर्पित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, युवाओं को मिली इतिहास से रूबरू होने की सौगात

रायपुर, 15 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक टाउन हॉल में आज एक अद्वितीय और प्रेरणादायक प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया। यह प्रदर्शनी छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, योगदान और राज्य की गौरवशाली विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत करती है।

मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगी दुर्लभ तस्वीरों, ऐतिहासिक दस्तावेजों और आज़ादी के आंदोलनों से जुड़े प्रसंगों को गहरी रुचि के साथ देखा। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की धरती ने अनेक वीर सपूत दिए हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता का अमूल्य उपहार दिया। यह प्रदर्शनी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का भंडार है।”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने “कोन बनही गुनिया” नामक क्विज प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और छत्तीसगढ़ से जुड़े रोचक प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने हंसते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेकर उन्हें भी कई नई जानकारियां मिलीं।

प्रदर्शनी की सबसे खास बात है वर्चुअल रियलिटी तकनीक, जिसके जरिए आगंतुक छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का अनुभव एकदम नज़दीक से कर सकते हैं। साथ ही, इसमें राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी सरल और आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है।

यह प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से रात 8:00 बजे तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस आयोजन में बच्चों, युवाओं और इतिहास प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है।