रायपुर, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ में एक संवेदनशील और मानवीय पहल देखने को मिली। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज वनवासी विकास समिति, छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष श्री उमेश कच्क्षप को अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रदत्त एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इस अवसर पर डॉ. पुर्णेन्द्रु सक्सेना भी मौजूद रहे।
जनजातीय अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को प्राथमिकता देते हुए राज्यपाल श्री डेका ने संस्था को एम्बुलेंस क्रय हेतु 7 लाख 63 हजार 500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस एम्बुलेंस के माध्यम से अब सुदूर वनांचलों के मरीज समय पर अस्पताल तक पहुंच सकेंगे।
वनवासी विकास समिति वर्षों से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में निःशुल्क चिकित्सा शिविरों और स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन कर रही है। संस्था को लंबे समय से एम्बुलेंस की आवश्यकता थी, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके।
राज्यपाल डेका का यह सहयोग न केवल जीवन बचाने में सहायक होगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को उन क्षेत्रों तक ले जाएगा, जहां सड़क और चिकित्सा सुविधाएं अब भी सीमित हैं।
