रायपुर, 15 अगस्त 2025। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज सुबह राजभवन प्रांगण देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। ध्वजारोहण के समय राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रानी डेका काकोटी भी मौजूद थीं, जिनके साथ इस गौरवपूर्ण पल को सभी ने मिलकर महसूस किया।
ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने राजभवन सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों के परिजनों और बच्चों से आत्मीय बातचीत की। बच्चों की मासूम मुस्कान में उत्सव की सच्ची खुशी झलक रही थी, जब राज्यपाल ने उन्हें टॉफी और मिठाई भेंट की।
कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, विधिक सलाहकार श्री भीष्म प्रसाद पाण्डेय, उप सचिव श्रीमती निधि साहू सहित राजभवन के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। राजभवन के शांत वातावरण में तिरंगे की लहराती छटा और बच्चों की खिलखिलाहट ने स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना दिया।
