मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की शुरुआत

रायपुर, 15 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आज देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच तिरंगा लहराया तो देशभक्ति के गीत और नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन उन वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करने का है, जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर हमें आज़ादी का अमूल्य उपहार दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर “छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव” की औपचारिक शुरुआत की और घोषणा की कि रायपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।

उन्होंने कहा कि अब समय है विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को साकार करने का। मुख्यमंत्री ने स्वदेशी अपनाने, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने और एमएसएमई, स्थानीय कारीगरों व बुनकरों को प्रोत्साहन देने की बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि “हर नागरिक स्वदेशी वस्तु खरीदना देशभक्ति का कार्य माने”

प्रदेश की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश को माओवादी आतंक से मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है। पिछले 20 महीनों में 450 माओवादी ढेर हुए, 1578 गिरफ्तार और 1589 ने आत्मसमर्पण किया है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई रफ्तार आई है—बंद स्कूल खुल रहे हैं, बिजली पहुंच रही है और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महतारी वंदन योजना को मील का पत्थर बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 70 लाख महिलाओं को 11,728 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहयोग बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर कर रही है।

अपने संबोधन के अंत में मुख्यमंत्री ने परलकोट विद्रोह, वीरनारायण सिंह, हनुमान सिंह, गुंडाधुर और अन्य शहीदों की गाथा का स्मरण करते हुए कहा, “2047 तक विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ का सपना हम सब मिलकर पूरा करेंगे।”