बागनदी, 15 अगस्त 2025।
रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह-सुबह छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र सीमा पर एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां मातम में बदल दीं। बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचरी के पास सुबह करीब 5 बजे एक कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि कार में सवार सभी यात्री नागपुर से रायपुर जा रहे थे। प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि कार चालक को झपकी आ गई, जिससे कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में चली गई और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और अधिकांश यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर से पीड़ितों के गांव में शोक की लहर है।
