दुर्ग, 14 अगस्त 2025।
विवेकानंद ऑडिटोरियम, दुर्ग में आयोजित तीन दिवसीय ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम एवं विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी’ उत्साह और गर्व के माहौल में संपन्न हुई। तीन दिनों तक “भारत माता की जय” और “तिरंगा झंडा अमर रहे” के नारों से गूंजता यह स्थल देशभक्ति की भावना से सराबोर रहा।
मुख्य अतिथि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का कम उपयोग, पानी का संरक्षण और सफाई बनाए रखना जैसे छोटे-छोटे कदम भी देश की सुरक्षा और विकास में बड़ा योगदान देते हैं।
प्रेरक वक्ता डॉ. अजय आर्य ने कहा, “मंगल ग्रह पर जीवन खोजने से पहले हमें अपने जीवन में सौहार्द और खुशियां तलाशनी चाहिए।” उन्होंने सहयोग, भरोसा और सुख-दुख में साथ खड़े होने को सच्ची देशभक्ति का सार बताया।
साइबर विशेषज्ञ और नोडल अधिकारी डॉ. संकल्प राय ने साइबर सुरक्षा पर जागरूकता व्याख्यान दिया। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी संदेह की स्थिति में पुलिस की मदद लेने में हिचकिचाएं नहीं, OTP साझा न करें, मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर बदलें। साथ ही उन्होंने “डिजिटल अरेस्ट” जैसे नए साइबर ठगी तरीकों से भी सतर्क रहने की सलाह दी।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिम्मेदार नागरिक बनना ही देश और समाज की सच्ची सेवा है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, खासतौर पर हेलमेट पहनने की आदत को जीवन रक्षक बताया और बच्चों से आग्रह किया कि वे अपने माता-पिता को भी इसके लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के अंत में CBC दुर्ग के सहायक निदेशक सुदीप्त कर ने अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हमें अपने पूर्वजों के बलिदान और समर्पण का सम्मान करना सिखाता है। रंगोली, क्विज़ और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर प्रदर्शनी का समापन हुआ। इस आयोजन ने न केवल छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को जीवंत किया बल्कि पूरे शहर में देशभक्ति की लहर भी दौड़ा दी।
