दुर्ग, 14 अगस्त 2025।
सुपेला पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मोबाइल लूटकर फरार होने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। आरोपी राजेश उर्फ राजा चक्रवर्ती (निवासी वार्ड नंबर 09, गौतम नगर, सुपेला) पैदल चलने वालों को निशाना बनाकर मोबाइल छीनता और बाइक से भाग निकलता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया विवो मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।
घटना 13 अगस्त की शाम करीब 7:15 बजे घड़ी चौक, सुपेला की है। मोहम्मद शरवर पेट्रोल लेने जा रहे थे, तभी परिचित का फोन आने पर उन्होंने मोबाइल निकालकर बातचीत शुरू की। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे आरोपी राजेश उर्फ राजा अपनी मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा, शरवर का मोबाइल छीना और तेज़ी से फरार हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 954/2025, धारा 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। अगले ही दिन, 14 अगस्त को, पुलिस ने चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल किया। आरोपी पर पहले से भी अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव, उपनिरीक्षक धनेश्वर साहू, प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह और दुर्गेश राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में खौफ़ पैदा होगा और शहर में सुरक्षा का माहौल मजबूत होगा।
