दुर्ग में ब्रह्माकुमारी संस्थान ने 2850 विद्यार्थियों को दिलाई नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा

दुर्ग, 14 अगस्त 2025।
नगर में आज एक प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला, जब प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग के सदस्यों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों के हाथों में भविष्य का उज्ज्वल संकल्प थमाया — “नशा मुक्त भारत का सपना”।

यह कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें झाड़ूराम देवांगन मल्टीपरपज विद्यालय, मारवाड़ी स्कूल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा, दाऊ ररू प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्यालय सुभाष नगर, महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और वी.आर.टी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कई शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा दीदी और ब्रह्माकुमारी भुवनेश्वरी दीदी ने बच्चों को समझाया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार और समाज की खुशियों को भी छीन लेता है। बच्चों ने हाथ उठाकर जीवनभर नशा न करने की प्रतिज्ञा की।

उल्लेखनीय है कि यह अभियान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में चल रहा है। हाल ही में दोनों के बीच एम.ओ.यू. भी साइन हुआ है। इस साल 13 अगस्त को अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर संस्था को संपूर्ण भारत में तीन करोड़ लोगों से नशा मुक्त रहने का शपथ दिलाने का लक्ष्य दिया गया था।

दुर्ग में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम के तहत कुल 2850 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने नशामुक्त रहने की शपथ ली। विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकगण और ब्रह्माकुमारीज के भाई-बहनों ने इस प्रयास को समाज में एक नई ऊर्जा का संचार करने वाला कदम बताया।