बेमेतरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी का पर्दाफाश, पांच चोर गिरफ्तार

बेमेतरा, 14 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आठ दिन से पुलिस और लोगों को परेशान कर रही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बीजाभाठ की चोरी की घटनाओं का आखिरकार पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया है। इन वारदातों के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ था, क्योंकि यह कॉलोनी ज्यादातर शासकीय कर्मचारियों की है, जो विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे हैं।

घटनाक्रम 6 अगस्त को शुरू हुआ, जब कॉलोनी के पांच अलग-अलग मकानों से सोना-चांदी के जेवर, घड़ी, चश्मा, इंडक्शन, पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, आयरन और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित की और इलाके में गश्त तेज कर दी।

एएसपी ज्योति सिंह ने बताया कि 12 अगस्त की रात गश्त के दौरान बाला पंडित काले (35) निवासी जिला जालना, महाराष्ट्र, कॉलोनी में संदिग्ध हालत में घूमता मिला। पूछताछ में उसने चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए अपने चार साथियों के नाम बताए –

  • चंपालाल सिसोदिया (40), ग्राम लेंजवारा, थाना बेरला, बेमेतरा
  • सियाराम सिसोदिया (27), पारधी पारा तरकोरी, थाना धमधा, दुर्ग
  • अजय माल्या उर्फ दादू (27), लाखोली, थाना आरंग, रायपुर
  • अमित माल्या उर्फ पतरू (19), बूचीडीह, थाना बेरला, बेमेतरा

पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर 13 अगस्त को हिरासत में लिया और 14 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया। उनके खिलाफ धारा 331(4), 305(A), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। बरामद चोरी के सामान को पीड़ितों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।