रायपुर, 14 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम लोगों की जिंदगी बदल रही है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त 30,000 रुपये की सब्सिडी की घोषणा के बाद से सोलर पैनल लगवाने के लिए आवेदन संख्या में तेज़ी आई है।
नगर निगम रायगढ़ के लोचन नगर निवासी श्री प्रदीप मिश्रा इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने वालों में से एक हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप पैनल लगवाया है। इससे न सिर्फ उनके घर का बिजली बिल आधा हो गया है, बल्कि वे पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान दे रहे हैं।
श्री मिश्रा ने बताया कि पहले वे हर महीने लगभग 550 यूनिट बिजली का उपयोग करते थे, लेकिन अब यह घटकर लगभग 300 यूनिट रहने का अनुमान है। उन्होंने यह प्लांट ग्रामीण बैंक से लिए गए ऋण और केंद्र सरकार से मिली 78,000 रुपये तथा राज्य सरकार से मिली 30,000 रुपये की सब्सिडी से स्थापित कराया। बिजली विभाग की तकनीकी सहायता से यह काम शीघ्र और आसान प्रक्रिया में पूरा हुआ।
उन्होंने कहा, “यह योजना न केवल आर्थिक बचत देती है, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग कर प्रदूषण को भी कम करती है। मैं जिले के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे इस योजना का लाभ लें।”
योजना के तहत विभिन्न क्षमताओं के सोलर पैनलों पर अलग-अलग सब्सिडी उपलब्ध है। उपभोक्ता cgiti.admissions.nic.in पोर्टल, पीएम सूर्यघर मोबाइल ऐप, सीएसपीडीसीएल की वेबसाइट, मोर बिजली एप या बिजली कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
