रायपुर, 14 अगस्त 2025।
राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्व. जूदेव न केवल एक प्रखर राष्ट्रवादी थे, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और सांस्कृतिक पहचान के अडिग प्रहरी भी थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन धर्म, संस्कृति और समाजसेवा के लिए समर्पित किया। उनके नेतृत्व में प्रारंभ हुआ ‘घर वापसी’ अभियान एक ऐतिहासिक सामाजिक आंदोलन बन गया, जिसने हजारों लोगों को उनकी मूल सनातन परंपरा से पुनः जोड़ा।
उन्होंने कहा कि जूदेव जी जल, जंगल, जमीन और जनजातीय अस्मिता के सशक्त रक्षक थे। उन्होंने वनांचल क्षेत्रों में आदिवासी समाज का गौरव और पहचान लौटाने के लिए सतत संघर्ष किया। उनके प्रयासों से राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना का विस्तार हुआ और जनजातीय समाज अपनी जड़ों से और मजबूत हुआ।
मुख्यमंत्री ने भावुक स्वर में कहा कि स्व. दिलीप सिंह जूदेव की राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति निष्ठा, उनका अडिग संकल्प, निडरता और ओजस्वी नेतृत्व आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
