रायपुर में 15 अगस्त पर खास रूट और पार्किंग प्लान, पुलिस ने अपील की—“समय पर पहुंचे, नियमों का पालन करें”

रायपुर, 14 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर का पुलिस परेड ग्राउंड एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगने वाला है। मुख्यमंत्री यहां परेड की सलामी लेंगे। इस भव्य आयोजन में प्रदेशभर से आमंत्रित अतिथि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शहर के स्कूलों के छात्र-छात्राएं और भारी संख्या में आम दर्शकों के आने की संभावना है। इसी को देखते हुए रायपुर पुलिस ने विस्तृत रूट और पार्किंग प्लान जारी किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल भीड़ का आकार पिछली बार से अधिक हो सकता है, इसलिए यातायात को सुचारू रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।

लाल कार पास वालों के लिए विशेष व्यवस्था
जिन आमंत्रित अतिथियों के पास लाल कार पास है, वे अपने वाहन को PWD चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, PWD कॉलोनी होते हुए एमटी वर्क्स शॉप गेट और वायरलेस ऑफिस के सामने से मंच के पीछे स्थित व्हीआईपी पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे।

बिना पास वालों की पार्किंग
बिना पास वाले वाहन चालकों के लिए सेन्ट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग बनाई गई है। यहां से लोग पैदल पुलिस लाइन आरआई गेट से प्रवेश कर दर्शक दीर्घा तक पहुंचेंगे।

स्कूल बसों और प्रतिभागियों के लिए मार्ग
छात्र-छात्राओं और प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाइन के धमतरी गेट पर बच्चों को उतारेंगी और फिर विवेकानंद सरोवर स्थित परिक्रमा पथ पार्किंग में बसें खड़ी की जाएंगी।

यातायात डायवर्सन
पेंसनबाड़ा चौक, PWD चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन की ओर केवल आयोजन में शामिल वाहनों को जाने की अनुमति होगी। अन्य वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा।

सख्त प्रतिबंध
कार्यक्रम स्थल पर शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा, छाता, तेज धारदार हथियार, फटाके, लाठी-डंडे, पालतू जानवर और किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री लाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस का कहना है कि आयोजन में शामिल हर व्यक्ति की सुरक्षा और सुविधा के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। आयोजन स्थल पर आने वाले लोग नियमों का पालन करेंगे तो स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व और भी सुचारू व यादगार बन सकेगा।