जितेन्द्र वर्मा बने भाजपा के प्रदेश मंत्री, दुर्ग में जश्न का माहौल

दुर्ग, 13 अगस्त 2025।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में दुर्ग जिले के कर्मठ और जुझारू नेता जितेन्द्र वर्मा को प्रदेश मंत्री बनाए जाने की घोषणा होते ही पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। यह ख़ुशख़बरी उस समय आई जब जिला भाजपा की तिरंगा यात्रा प्रारंभ हो चुकी थी। यात्रा के दौरान जैसे ही कार्यकर्ताओं को यह समाचार मिला, चारों तरफ़ से “जितेन्द्र वर्मा ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

यात्रा के समापन पर भाजपा कार्यालय में मिठाइयां बांटी गईं और नेताओं-कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी।
जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने कहा कि विपक्ष के दौर में जिला अध्यक्ष रहते हुए जितेन्द्र वर्मा ने संगठन को न केवल मजबूती दी, बल्कि कार्यकर्ताओं में नया जोश भरते हुए दुर्ग जिले को बड़ी जीत दिलाई। यही कारण है कि उन्हें प्रदेश टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि यह नियुक्ति दुर्ग के कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान की बात है। विधायक ललित चंद्राकर ने वर्मा की यात्रा को छोटे से गांव झाड़मोखली से प्रदेश स्तर तक पहुंचने की प्रेरणादायक कहानी बताया। विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि जितेन्द्र वर्मा जैसे जमीनी नेता के आने से प्रदेश संगठन को मजबूती मिलेगी।

महापौर अलका बाघमार ने भावुक होकर कहा कि वर्मा ने जिला अध्यक्ष रहते उन्हें संगठन में काम करने का अवसर दिया और अब उनकी मेहनत और योग्यता का फल उन्हें मिला है।

वर्मा के प्रदेश मंत्री बनने पर जिलेभर के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी, जिनमें राजेन्द्र कुमार पाध्ये, दिलीप साहू, नटवर ताम्रकार, विनायक नातू, अरविंदर सिंह खुराना, कांतिलाल जैन, पवन शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। यह अवसर न केवल व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक था, बल्कि दुर्ग जिले के गौरव का भी दिन बन गया।