दुर्ग में ‘भारतीय स्वतंत्रता की वीरगाथा एवं विभाजन विभीषिका’ कार्यक्रम के दूसरे दिन देशभक्ति की गूंज

दुर्ग, 13 अगस्त 2025।
केंद्रीय संचार ब्यूरो, दुर्ग में चल रहे तीन दिवसीय ‘भारतीय स्वतंत्रता की वीरगाथा एवं विभाजन विभीषिका’ कार्यक्रम का दूसरा दिन रचनात्मकता, उत्साह और गहरी देशभक्ति से सराबोर रहा।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय भागीदारी कर माहौल को ऊर्जा और देशभक्ति से भर दिया।

दूसरे दिन रंगोली, क्विज, ड्राइंग–पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। “आजादी मेरा गर्व” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने प्रभावशाली वक्तव्य दिए। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के गहन विचार, सशक्त शब्द चयन और जोशीले अंदाज की सराहना की। रिपु दमन मिश्रा, तान्या मिश्रा, सुरभि साहू, प्रियंका यादव और गणेश मरकाम सहित कई युवा वक्ताओं ने मंच पर देशप्रेम का रंग घोल दिया। शीर्ष पाँच वक्ताओं को समापन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

सहायक निदेशक, केंद्रीय संचार ब्यूरो, दुर्ग सुदिप्तो कर ने बलिदानियों को नमन करते हुए युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. अजय आर्य ने ओजस्वी संबोधन के माध्यम से देशभक्ति की लहर दौड़ा दी। साथ ही, 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम और विभाजन की स्मृतियों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ऐतिहासिक चित्रों और दस्तावेज़ों ने दर्शकों को भावुक कर दिया।

इनवाइट गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, अपोलो कॉलेज और भारती विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों ने सक्रिय सहभागिता की।
कार्यक्रम का तीसरा और अंतिम दिन कल आयोजित होगा, जिसमें साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र के साथ सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।