दुर्ग, 13 अगस्त 2025।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार भी दुर्ग जिला मुख्यालय देशभक्ति की उमंग और उल्लास से सराबोर होगा। परंपरा के अनुरूप, 15 अगस्त 2025 को प्रथम बटालियन ग्राउंड, दुर्ग में भव्य मुख्य समारोह आयोजित होगा। इस ऐतिहासिक दिन पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत परेड निरीक्षण से होगी, जिसके बाद श्री शर्मा मुख्यमंत्री का संदेश जनता को सुनाएंगे। इसके साथ ही मैदान में गूंजेंगे हर्ष फायर के धमाके, और मार्च पास्ट की ताल पर कदम से कदम मिलाकर सुरक्षा बलों और एनसीसी कैडेट्स का शौर्य प्रदर्शन होगा।
मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को विशेष सम्मान दिया जाएगा—यह सम्मान न केवल उनके संघर्ष की याद दिलाएगा, बल्कि नई पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा। इसके बाद उप मुख्यमंत्री अपने कर कमलों से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
समारोह का आकर्षण शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति से माहौल रोमांचित होगा। बच्चों की मासूम आवाज़ों में गूंजते “वंदे मातरम्” और “जन गण मन” पूरे मैदान को देशप्रेम की भावना से भर देंगे।
जिला प्रशासन ने समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, और सुरक्षा, यातायात एवं सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि हर नागरिक इस महोत्सव का हिस्सा बन सके।
