श्रीनगर, 13 अगस्त 2025।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में बुधवार सुबह भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। हालांकि इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक भारतीय जवान ने वीरगति पाई। अधिकारियों का कहना है कि यह घुसपैठ प्रयास पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के समर्थन से किया गया हो सकता है, जिसमें आतंकी भी शामिल थे।
तिक्का पोस्ट के पास मुठभेड़
मुठभेड़ तिक्का पोस्ट के पास हुई, जो 16 सिख LI (09 बिहार एडवांस पार्टी) के जिम्मेदारी क्षेत्र (AOR) में आता है और पुलिस स्टेशन उरी के अधिकार क्षेत्र के तहत है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ बुधवार सुबह तक जारी थी और आगे की जानकारी सेना की ओर से आधिकारिक पुष्टि के बाद ही मिलेगी।
लगातार हो रहे नुकसान
यह घटना ऐसे समय हुई है जब एक दिन पहले ही बारामूला जिले में एलओसी पर ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सिपाही बानोथ अनिल कुमार शहीद हो गए थे।
चिनार कोर ने मंगलवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“चिनार कोर बहादुर सिपाही बानोथ अनिल कुमार की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करता है। उनकी अदम्य वीरता और बलिदान को सलाम करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता प्रकट करता है।”
कश्मीर में लगातार शहीदी
सिर्फ दो दिन पहले, सोमवार को, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे आतंकरोधी अभियान में लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने भी अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।
मुख्य रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान और थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इन वीर जवानों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।
मुख्यालय एकीकृत रक्षा स्टाफ ने X पर पोस्ट किया—
“भारतीय सशस्त्र बलों के सभी रैंक लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और इस दुख की घड़ी में उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।”
मानवीय पहलू
सीमा पर तैनात इन जवानों की कहानियां केवल फौजी आंकड़ों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इनके पीछे घर-परिवार के सपने, जिम्मेदारियां और अधूरी रह गई इच्छाएं भी हैं। उरी सेक्टर में तैनात एक अधिकारी ने कहा—
“हर घुसपैठ की कोशिश केवल सरहद पार से गोलीबारी नहीं होती, यह हमारे जवानों की जान की कीमत भी मांगती है।”
देश भर में इन वीर जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि दी जा रही है और लोगों ने सोशल मीडिया पर #SaluteTheBravehearts ट्रेंड कराते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
