दुर्ग, 12 अगस्त 2025।
दुर्ग के लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में आज एक गंभीर लेकिन ऊर्जा से भरा माहौल था। जिले के प्रमुख अधिकारी, विधायकगण और विभागीय प्रतिनिधि एक ही छत के नीचे बैठे थे। अध्यक्षता कर रहे थे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा, जिनकी बातों में साफ था – वे केवल योजनाओं की रिपोर्ट नहीं, बल्कि जमीन पर दिखने वाले परिणाम चाहते हैं।
श्री शर्मा ने शुरुआत में ही स्पष्ट कहा – “विभागों में नवाचार को बढ़ावा दें। ऐसे काम करें कि विभाग का प्रदर्शन खुद बोले, किसी को बताने की जरूरत न पड़े।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के सुझावों और पत्रों को गंभीरता से लें, क्योंकि ये सुझाव जनता के सीधे अनुभव से आते हैं और सुधार की दिशा तय कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना पर विशेष फोकस
बैठक में उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी निर्माण कार्य समय पर पूरा करने की हिदायत दी। साथ ही यह भी कहा कि तैयार आवासों का निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत अधिकारियों, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों, विधायकों और सामाजिक संगठनों का संयुक्त भ्रमण कराया जाए, ताकि सीधे हितग्राहियों से प्रतिक्रिया मिल सके।
कचरा प्रबंधन और गौसंरक्षण पर निर्देश
नगरीय निकायों में कचरा निष्पादन हेतु जनप्रतिनिधियों के सुझावों के आधार पर प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा गया। गौ अभ्यारण्य की स्थापना के लिए वन विभाग, पशुपालन विभाग और जनप्रतिनिधियों को मिलकर स्थान तय करने के निर्देश दिए।
सट्टा, नशा और साइबर अपराध पर सख्ती
उपमुख्यमंत्री ने सट्टा गतिविधियों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। नशे के खिलाफ पंचायत, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयास से जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही गौवंश तस्करी और घुसपैठ पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए। साइबर अपराध रोकने के लिए स्कूली-कॉलेज के छात्रों और सामाजिक संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
कृषि और स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति
उन्होंने कृषि विभाग को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ जिले के सभी किसानों तक पहुँचाने और दलहन-तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने की हिदायत दी। पशु चिकित्सा विभाग को मोबाइल वैन के माध्यम से त्वरित उपचार सुविधाएं बेहतर करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को पीएम वय वंदना योजना पर विशेष ध्यान देने और हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं को ऑनलाइन परामर्श के माध्यम से मदद जारी रखने के निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण उपलब्धियां और आंकड़े
समीक्षा में बताया गया कि जिले में अब तक 28,476 आवास निर्माण पूर्ण हो चुके हैं और 1,764 सोखपिट हितग्राहियों ने स्वयं तैयार किए हैं। निर्माणाधीन आवासों में 1,00,411 पौधे “माँ” के नाम पर लगाए गए हैं। 16 अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्वीकृत हैं, 72 बर्तन बैंक स्थापित हो चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना में 14.97 लाख पंजीयन पूरे हो चुके हैं और वय वंदना योजना में 27,366 पंजीकरण हुआ है।
स्वामित्व योजना के तहत 381 ग्राम का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, जिसमें 82 ग्राम के 18,125 अभिलेख वितरण के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत 3,854 पंजीयन हुए, जिनमें से 804 सौर पैनल स्थापित हो चुके हैं।
बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चन्द्राकर, दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव, वैशाली नगर विधायक श्री रिकेश सेन, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती बंजारे, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, एडीएम श्री विरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री बी.के. दुबे सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
श्री शर्मा की समीक्षा बैठक केवल आंकड़ों का आकलन नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार को तेज करने और योजनाओं को धरातल पर उतारने का एक सख्त संदेश थी – “काम ऐसा हो कि जनता खुद महसूस करे कि बदलाव हो रहा है।”
