ऑनलाइन संपत्ति कर पोर्टल और ‘स्वच्छता संगम’ से छत्तीसगढ़ में शहरी विकास को नई उड़ान

रायपुर, 12 अगस्त 2025।
बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में आज का दिन छत्तीसगढ़ के लिए गर्व और प्रगति की नई कहानी लेकर आया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ‘स्वच्छता संगम-2025’ कार्यक्रम में जहां स्वच्छता की अनथक योद्धाओं — स्वच्छता दीदियों — के पैर पखारकर उनका सम्मान किया, वहीं एक साथ 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर भुगतान के जीआईएस आधारित लाइव पोर्टल का शुभारंभ कर स्थानीय स्वशासन को डिजिटल युग में एक और कदम आगे बढ़ाया।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की अध्यक्षता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निकाय को 1 करोड़ रुपए, दूसरे को 50 लाख और तीसरे को 25 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “हमारी सफाई दीदियों का योगदान अमूल्य है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2014 में शुरू हुआ स्वच्छ भारत मिशन आज जनआंदोलन बन चुका है, और छत्तीसगढ़ ने इसमें अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।” उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान और स्वच्छता में जनभागीदारी का आह्वान भी किया।

ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी नगर निगम सहित 43 नगर पालिकाओं में एक साथ जीआईएस आधारित ऑनलाइन प्रॉपर्टी टैक्स पोर्टल की सुविधा शुरू की। अब नागरिक घर बैठे संपत्ति कर जमा कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता, समय की बचत और राजस्व संग्रह में तेजी आएगी।

विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 63.57 करोड़ रुपए की लागत के 24 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ से अधिक की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन किया। कुल 260 करोड़ से अधिक की राशि के ये कार्य शहरी सौंदर्यीकरण, आधारभूत ढांचे के उन्नयन और नागरिक सुविधाओं के विस्तार में सहायक होंगे।

छत्तीसगढ़ की स्वच्छता उपलब्धियां

  • रायपुर नगर निगम को गार्बेज-फ्री सिटी में सेवन-स्टार रेटिंग
  • 20 हजार से कम जनसंख्या वाले 58 शहरों को थ्री-स्टार रेटिंग
  • सोर्स सेग्रीगेशन और अपशिष्ट प्रबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
  • राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से 6 राष्ट्रीय पुरस्कार

कार्यक्रम में विधायकगण, महापौर, नगर निकाय प्रतिनिधि, अधिकारी, स्वच्छता कमांडोज़ और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।