रायपुर, 12 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताज़ा मामला धमतरी जिले का है, जहां सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया। अर्जुनी थाना क्षेत्र में चार युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। सभी युवक रायपुर के रहने वाले थे और दोस्तों के साथ धमतरी घूमने आए थे।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब ये चारों एक ढाबे पर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो मामला मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते हमलावरों ने चाकू से हमला शुरू कर दिया। एक युवक को तो आरोपियों ने 100 मीटर तक दौड़ाकर उसके सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान और परिजनों का दर्द
मृतकों में सूरज तांडी और नितिन तांडी (संतोषी नगर, रायपुर) तथा आलोक ठाकुर (सेजबहार, रायपुर) शामिल हैं। तीनों दोस्तों की मौत की खबर मिलते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और परिवारजन बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर उनके बच्चों का क्या कसूर था।
पुलिस की कार्रवाई और सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था
घटना के बाद धमतरी पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, इस वारदात ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती, तो शायद ऐसी दर्दनाक घटनाएं न होतीं।
