कंगा लीग में उतरे सरफराज खान, मुंबई क्रिकेटरों से की खास अपील

मुंबई, 12 अगस्त 2025।
भारतीय क्रिकेट टीम से हाल ही में नजरअंदाज किए गए बल्लेबाज सरफराज खान का मानना है कि सभी मुंबई क्रिकेटरों को कंगा लीग में खेलना चाहिए। मानसून सीजन में खेले जाने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सरफराज ने पार्कोफोन क्रिकेटर्स की ओर से इस्लाम जिमखाना के खिलाफ 42 गेंदों पर 61 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी थी, लेकिन उनकी फिटनेस में जबरदस्त बदलाव और इस पारी ने उन्हें फिर सुर्खियों में ला दिया।

मैच के बाद सरफराज ने कहा—
“मैं इस मैच को लेकर इतना उत्साहित था कि रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे था, लेकिन मैं 8 बजे ही पहुंच गया। पिच आसान नहीं थी, एक बार गेंद हेलमेट पर भी लगी। आउटफील्ड में घास ज्यादा थी, इसलिए चौके लगाना मुश्किल था।”

उन्होंने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा—
“पापा (कोच नौशाद खान) ने कई बार बताया कि कैसे सुनील गावस्कर सर इंग्लैंड से लौटने के उसी सुबह कंगा लीग मैच खेलने पहुंचे थे। छोटे भाई मुशीर और मैं हमेशा इस टूर्नामेंट में खेलने पर गर्व महसूस करते हैं। कल नागपुर से लौटते वक्त हम यही सोच रहे थे कि बारिश न हो। आज सुबह थोड़ी बारिश हुई, लेकिन जब मैं मैदान पहुंचा तो मौसम अच्छा था।”

सरफराज ने 2018 में इस टूर्नामेंट में शतक बनाया था, जिसकी याद उन्होंने मैच से पहले फिक्सचर बुक में अपना नाम देखकर ताजा की।

मुंबई के क्रिकेटरों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा—
“कुछ खिलाड़ी सोचते हैं कि यहां असफल हुए तो भविष्य पर असर पड़ेगा। लेकिन अगर गावस्कर सर और सचिन तेंदुलकर सर ने भी ऐसा सोचा होता, तो शायद वे लीजेंड न बन पाते। बड़े खिलाड़ी यहां खेलेंगे तो यह शहर के युवाओं के लिए प्रेरणा होगा। कंगा लीग में अगर आप सफल होते हैं, तो दुनिया में कहीं भी रन बना सकते हैं।”