कोरबा नगर निगम से 79 लाख की धोखाधड़ी, बैंक मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार

कोरबा, Aug 09, 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा में नगर निगम के खाते से करोड़ों के राजस्व में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक्सिस बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर नगर निगम के 79 लाख 42 हजार 274 रुपये गबन कर लिए।

नगर निगम का खाता एक्सिस बैंक की कोरबा शाखा में है। वर्ष 2021 से 2023 के बीच निगम के राजस्व विभाग ने सीएमएस कंपनी को कुल 91 लाख 68 हजार 42 रुपये बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे। कंपनी के कर्मचारी यह रकम लेकर बैंक पहुंचते और निगम को जमा की रसीद भी सौंपते। लेकिन जांच में पता चला कि तत्कालीन कैशियर आशीर्वाद प्रियांशु ने रकम निगम के खाते में जमा ही नहीं की, बल्कि सीएमएस कंपनी को फर्जी जमा रसीद जारी कर दी।

दो साल तक किसी को भनक नहीं लगी
यह खेल दो साल तक चलता रहा। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों को इस गड़बड़ी की खबर नहीं लगी। जब राजस्व वसूली की समीक्षा शुरू हुई और बैंक रिकॉर्ड से मिलान किया गया, तब खुलासा हुआ कि 91 लाख से अधिक में से केवल 12 लाख 25 हजार 768 रुपये ही जमा किए गए थे। बाकी 79 लाख 42 हजार 274 रुपये गायब थे।

आंतरिक जांच में खुलासा, FIR दर्ज
नगर निगम ने तुरंत आंतरिक जांच समिति बनाई, जिसने जांच रिपोर्ट में गबन की पुष्टि की। इसके बाद निगम कर्मचारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 193/2025 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तत्कालीन शाखा प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा (42) और कैशियर आशीर्वाद प्रियांशु (29) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी पृष्ठभूमि
अरुण कुमार मिश्रा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले हैं और वर्तमान में उनका परिवार भिलाई छावनी कैंप-2 में रहता है। वहीं, आशीर्वाद प्रियांशु बिहार के बेगूसराय जिले के दौलतपुर गांव के निवासी हैं और कोरबा में बैंक कैशियर के रूप में काम कर रहे थे। दोनों को कोरबा कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बैंकिंग व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और सरकारी धन की सुरक्षा के लिए और सख्त निगरानी तंत्र की जरूरत है।