कनाडा में कपिल शर्मा के कैफ़े पर फिर चली गोलियां, गैंगस्टरों ने ली जिम्मेदारी

सरे (कनाडा), 8 अगस्त। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के हाल ही में खुले रेस्टोरेंट कप्स कैफ़े पर एक महीने के भीतर दूसरी बार गोलीबारी की गई है। सरे पुलिस सर्विस (SPS) के अनुसार, गुरुवार तड़के न्यूटन इलाके में स्थित इस व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर अज्ञात हमलावरों ने करीब 9-10 राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से कम से कम छह गोलियां दीवारों और खिड़कियों में लगीं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

पुलिस के मुताबिक, सुबह लगभग 4:30 बजे आसपास के निवासियों ने गोलीबारी की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कई यूनिट्स मौके पर पहुंचीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के करीबी गोल्डी ढिल्लों ने हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में दावा किया गया कि कपिल शर्मा को पहले फोन किया गया था, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई। इसमें यह भी धमकी दी गई है कि अगला ऑपरेशन मुंबई में होगा।

इससे पहले, 9 जुलाई को भी कप्स कैफ़े पर गोलियां चलाई गई थीं। उस समय हमलावर ने बॉडी-कैम पहनकर पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की थी। जर्मनी-आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और भारतीय एजेंसियां सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि कर रही हैं।