स्कूल में गिरा पंखा, छात्रा घायल – सुरक्षा लापरवाही पर DEO का नोटिस

भिलाई, 8 अगस्त 2025/ दुर्ग-भिलाई के सेक्टर-2 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा की क्लास के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई। अचानक छत में लगा पंखा गिर गया, जिससे एक छात्रा के सिर में चोट लग गई। घायल छात्रा को तत्काल उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के अनुसार, यह स्कूल भिलाई इस्पात संयंत्र से लीज पर संचालित हो रहा है। इसकी बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा मेंटेनेंस कार्यों में लगातार लापरवाही बरती जा रही है। यह कोई पहली घटना नहीं है—14 सितंबर 2024 को भी इसी स्कूल के एक क्लासरूम में छत का प्लास्टर गिरने से दो छात्र घायल हो गए थे।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने घटना पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। नोटिस में 8 अगस्त 2025 तक बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) नई दिल्ली को स्कूल की मान्यता समाप्त करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

स्थानीय अभिभावकों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और बच्चों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है।