जांजगीर-चांपा,8 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। प्राधिकरण का बजट 50 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने की स्वीकृति दी गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण मद से स्वीकृत सभी कार्यों को उच्च गुणवत्ता और तय समयसीमा में पूरा किया जाए।
बैठक में गिरौधपुरी धाम के विकास के लिए 2 करोड़ रुपये, अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोचिंग व्यवस्था हेतु 50 लाख रुपये, हर साल 5 युवाओं को पायलट प्रशिक्षण के लिए सहायता, जोड़ा जैतखंभ के निर्माण में सीमेंट के साथ लकड़ी के उपयोग हेतु राशि, और दिल्ली स्थित ट्राइबल यूथ हॉस्टल में सीट संख्या 200 करने जैसी घोषणाएं की गईं। इसके अलावा, सभी जिला मुख्यालयों में ‘नालंदा परिसर’ बनाने की भी योजना साझा की गई।
उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में समाज के विकास के लिए हो रहे प्रयासों के लिए आभार जताते हुए गिरौधपुरी धाम में रोपवे, मेला आयोजन के दौरान बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, जोक नदी में स्नान सुविधा, ठहरने की व्यवस्था, बाराडेरा धाम के ऐतिहासिक तालाब का संरक्षण, और विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास की मांगें रखीं।
बैठक में 49 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास एवं हितग्राही मूलक कार्यों को मंजूरी दी गई। प्राधिकरण का कार्यक्षेत्र पूरे राज्य में फैला है, जिसमें 17 अनुसूचित जाति बाहुल्य जिले शामिल हैं।
