पाकिस्तान ड्रग्स केस में सेंट्रल IB और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की एंट्री, रायपुर में 1 करोड़ की हेरोइन जब्ती

रायपुर, 8 अगस्त 2025 — पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स सप्लाई के हाई-प्रोफाइल केस में अब सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने मोर्चा संभाल लिया है। पंजाब के रास्ते भारत में भेजी जा रही हेरोइन के नेटवर्क का खुलासा होने के बाद यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर हो गया है।

4 अगस्त को रायपुर पुलिस ने इस ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनसे करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। पुलिस के मुताबिक, इस नेटवर्क का मुख्य सरगना रायपुर का सुवित श्रीवास्तव है, जो टिकरापारा क्षेत्र से ही इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को संचालित करता था।

सेंट्रल एजेंसियां जुटीं सुराग तलाशने में
IB और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने टिकरापारा थाने में पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की है। मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब निवासी), सुवित श्रीवास्तव और सैफ चीला को कोर्ट ने 11 अगस्त तक रिमांड पर भेज दिया है।

इंटरनेशनल नंबर से होती थी डीलिंग
जांच में सामने आया है कि ड्रग्स तस्कर सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी से बचने के लिए इंटरनेशनल नंबर और इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे। लोकेशन और वीडियो शेयर कर डिलीवरी सुनिश्चित की जाती थी। शुरुआती जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन का भी खुलासा हुआ है।

सेंट्रल एजेंसियों के केस में आने से उम्मीद है कि पाकिस्तान से लेकर भारत के कई राज्यों तक फैले इस ड्रग्स नेटवर्क के और तार सामने आएंगे।