नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क संपर्क के लिए छत्तीसगढ़ को 195 करोड़ की केंद्र सहायता

रायपुर, 8 अगस्त 2025।
नक्सल प्रभावित और दुर्गम अंचलों में ग्रामीण संपर्क और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को 195 करोड़ रुपये की सहायता स्वीकृत की है। यह राशि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए सड़क संपर्क परियोजना (RCPLWEA) के अंतर्गत वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जारी की गई है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि वंचित अंचलों में विकास, विश्वास और शांति की मजबूत नींव रखेगी।

वित्त मंत्रालय की “जस्ट-इन-टाइम” फंड रिलीज प्रणाली के अंतर्गत सिंगल नोडल एजेंसी मॉडल ‘स्पर्श’ के माध्यम से यह राशि जारी की गई है। स्वीकृत राशि में से 190.61 करोड़ कार्यक्रम निधि और 4.38 करोड़ प्रशासनिक खर्चों के लिए है।

इन निधियों से दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर, राजनांदगांव, बलरामपुर, कोंडागांव और जशपुर जिलों में ऑल-वेदर सड़कें, पुल और क्रॉस-ड्रेनेज संरचनाएं तैयार की जाएंगी। इससे गांवों का ब्लॉक और जिला मुख्यालय, स्कूलों, बाजारों और स्वास्थ्य सेवाओं से सीधा संपर्क स्थापित होगा।

प्रशासनिक खर्च का उपयोग निगरानी, तकनीकी सहायता, क्षमता विकास और डेटा प्रबंधन जैसे कार्यों में किया जाएगा। परियोजना के अंतर्गत पहले स्वीकृत राशि को समायोजित करते हुए भविष्य में 217.39 करोड़ रुपये और जारी किए जाएंगे।