छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तीन अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा दिया

बिलासपुर, 8 अगस्त 2025 – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर के तीन अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता (Senior Advocate) का दर्जा प्रदान किया है। इन अधिवक्ताओं में अशोक कुमार वर्मा, मनोज विश्वनाथ परांजपे और सुनील ओटवानी शामिल हैं। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल मनीष कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी की है।

हाईकोर्ट की फुल कोर्ट ने 7 अगस्त को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। यह उपाधि तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

वरिष्ठ अधिवक्ता का दर्जा अधिवक्ता अधिनियम, 1961 की धारा 16 और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (वरिष्ठ अधिवक्ताओं की नामांकन) नियम, 2018 के नियम 7 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिया गया है। यह नामांकन सर्वोच्च न्यायालय के 12 अक्टूबर 2017 के आदेश के अनुपालन में किया गया है।