वॉशिंगटन, 8 अगस्त 2025 – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि भारत के साथ किसी भी तरह की व्यापार वार्ता तभी संभव होगी जब टैरिफ विवाद सुलझेगा। ट्रंप ने गुरुवार (7 अगस्त) को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में कहा, “नहीं, जब तक हम इसे हल नहीं कर लेते।”
अमेरिका ने भारत से आयातित वस्तुओं पर अतिरिक्त 25% शुल्क लगाकर कुल टैरिफ दर को 50% तक पहुँचा दिया है। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने इस फैसले को “राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा” बताया।
नवारो ने कहा, “भारत पर लगाए गए टैरिफ का कारण सामान्य व्यापार संतुलन नहीं, बल्कि रूस से तेल खरीदने पर भारत का अडिग रुख है।” उन्होंने यह भी कहा कि “हर अमेरिकी को इस फैसले के पीछे की गणित समझनी चाहिए, क्योंकि यह व्यापारिक स्थिति से सीधे जुड़ा हुआ है।”
यह कदम भारत-अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर ऐसे समय में जब दोनों देशों के आर्थिक रिश्तों में कई रणनीतिक और रक्षा साझेदारियां भी जुड़ी हैं।
