दिल्ली में पार्किंग विवाद में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, CCTV फुटेज आया सामने

नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025।
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात वाहन पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दो पड़ोसी भाइयों — गौतम और उज्ज्वल — को आसिफ पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना जंगपुरा भोगल लेन स्थित आसिफ के घर के बाहर हुई। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आसिफ अपने घर के मुख्य द्वार के सामने खड़ी दोपहिया गाड़ी हटाने के लिए पड़ोसियों से कह रहे थे। पहले दोनों पक्षों में बहस हुई, इसके बाद आरोपी गौतम और उज्ज्वल ने उन्हें कॉलर पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। इसी दौरान गौतम ने अपने पास मौजूद आइस-पिक से आसिफ पर वार किया।

हमले के समय आसिफ की पत्नी सैनाज़ कुरैशी और अन्य लोग बीच-बचाव करने की कोशिश करते नजर आए, लेकिन आरोपी लगातार हमला करते रहे। गंभीर रूप से घायल आसिफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आरोपियों की पृष्ठभूमि
स्थानीय लोगों के मुताबिक, गौतम नशे का आदी है और अक्सर मोहल्ले में झगड़े करता है, जबकि उसका भाई उज्ज्वल स्थानीय सत्संग और धार्मिक आयोजनों में ढोलक बजाता है। दोनों की मां काफी समय पहले घर छोड़कर चली गई थी, और इनकी परवरिश केवल पिता ने की।

सैनाज़ ने पुलिस को बताया कि पार्किंग को लेकर आरोपियों के साथ पहले भी विवाद हो चुका था। गुरुवार को आसिफ के काम से लौटने पर फिर वही स्थिति बनी, लेकिन गाड़ी हटाने के बजाय आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर हथियार से हमला कर दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।