आईआईटी बॉम्बे के रिसर्च स्कॉलर सौरभ मोटीवाला ने अमेरिका में ‘सोलर 2025’ सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का किया प्रतिनिधित्व

रायपुर, 7 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के गौरव, नवीकरणीय ऊर्जा विशेषज्ञ और आईआईटी बॉम्बे में पीएचडी रिसर्च स्कॉलर सौरभ मोटीवाला ने अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित ‘सोलर 2025’ सम्मेलन में भारत और विशेष रूप से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।

यह अमेरिकन सोलर एनर्जी सोसाइटी (ASES) द्वारा आयोजित 54वां वार्षिक राष्ट्रीय सौर सम्मेलन था, जो 4 से 6 अगस्त 2025 तक यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो, बॉल्डर में संपन्न हुआ।

सौरभ मोटीवाला का पीएचडी शोध “गुजरात में यूटिलिटी-स्केल सोलर पीवी + बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) परियोजना का तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन” विषय पर केंद्रित है। इस शोध में उन्होंने बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा और बैटरी स्टोरेज को एकीकृत करने के लिए तकनीकी, आर्थिक और नीतिगत ढांचे प्रस्तुत किए हैं। सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने उनके शोध कार्य की सराहना की और इसे न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि विकासशील देशों के लिए भी बेहद उपयोगी बताया।

सम्मेलन के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की पहली प्रमाणित ‘ग्रीन वेडिंग’ और राज्य का पहला 5-स्टार रेटेड ग्रीन होम बनाने के अपने अनुभव भी साझा किए। इसके अलावा उन्होंने हरित ऊर्जा और सतत विकास को लेकर राज्य और देशभर में चलाए गए जागरूकता अभियानों, कार्यशालाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

सम्मेलन में बोलते हुए उन्होंने कहा:
“हर व्यक्ति तक नवीकरणीय ऊर्जा की पहुंच सुनिश्चित करना सिर्फ तकनीकी चुनौती नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक समानता की दिशा में जरूरी कदम है।”

‘सोलर 2025’ सम्मेलन में दुनियाभर के वैज्ञानिक, नीति निर्माता और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया और अक्षय ऊर्जा तकनीकों व नीतियों पर विचार-विमर्श किया।