“एक राखी सैनिक भाइयों के नाम” अभियान की मुख्यमंत्री ने की सराहना

रायपुर, 06 अगस्त 2025
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की और उन्हें ‘एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान की जानकारी दी। यह अभियान रक्षाबंधन के अवसर पर सीमाओं पर तैनात भारतीय सैनिकों के सम्मान में शुरू किया गया है।


हस्तनिर्मित राखियां सैनिकों को भेजी जाएंगी

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के बुलबुल, गाइड और रेंजर बहनों द्वारा हस्तनिर्मित राखियां तैयार की गई हैं, जिन्हें देश की रक्षा में तैनात सैनिकों को भेजा जाएगा। यह अभियान देशभक्ति और भावनात्मक एकता का प्रतीक बन गया है।


मुख्यमंत्री ने दी सराहना

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा,

“यह अत्यंत प्रशंसनीय है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सैनिकों को रक्षासूत्र भेज रहे हैं। इससे उनमें देशप्रेम की भावना विकसित होगी और हमारे सैनिक भाइयों को भावनात्मक बल मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और नई पीढ़ी को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देते हैं।


उपस्थित गणमान्यजन

इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री मुरली शर्मा, श्री कैलाश सोनी, श्री समीर शेख सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।