ऑपरेशन विश्वास: दुर्ग कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 21 किलो गांजा जब्त

दुर्ग, 6 अगस्त 2025
दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग कोतवाली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 21.260 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹2,10,000 आंकी गई है।


मुखबिर की सूचना पर हुई कार्यवाही

दिनांक 05 अगस्त 2025 को दुर्ग कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला अस्पताल दुर्ग के आगे बंद नल घर के पास दो व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में दोनों ने अपने नाम (1) मोहित जायसवाल पिता भोला जायसवाल (20 वर्ष) तथा (2) डब्ल्यू बंसकार पिता उमेश बंसकार (20 वर्ष) निवासी ग्राम चाका मुंडीचर, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) बताए।


उड़ीसा से लाकर बेचने की थी योजना

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह गांजा उड़ीसा से खरीदा था और बस के माध्यम से दुर्ग पहुंचे थे, जहां से वे ट्रेन से प्रयागराज लौटने की योजना बना रहे थे।

दुर्ग पुलिस ने इस तस्करी के पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने के लिए एंड-टू-एंड इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। आरोपियों के कब्जे से गांजा के साथ-साथ एक विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है।


कानूनी कार्यवाही और न्यायिक रिमांड

गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(बी)(सी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 374/2025 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, सउनि रामकृष्ण तिवारी, आरक्षक सुरेश जायसवाल, केशव कुमार, और हेमशंकर साहू की विशेष भूमिका रही। दुर्ग पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन विश्वास के तहत आगे भी नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


🧾 अभियुक्त विवरण

क्र.नामनिवासीजप्त सामग्री
01मोहित जायसवाल पिता भोला जायसवालचाका मुंडीचर, प्रयागराज (उ.प्र.)21.260 किलोग्राम गांजा, विवो मोबाइल
02डब्ल्यू बंसकार पिता उमेश बंसकारचाका मुंडीचर, प्रयागराज (उ.प्र.)

📌 अपराध विवरण

  • अपराध क्रमांक: 374/2025
  • धारा: 20(बी)(सी) NDPS एक्ट
  • जप्त गांजा: 21.260 किलोग्राम
  • अनुमानित बाजार मूल्य: ₹2,10,000
  • स्थान: जिला अस्पताल दुर्ग के पास