रायपुर, 5 अगस्त 2025 — छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार की शाम एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईएएस अधिकारियों के कार्य प्रभार में बदलाव किया है। कुछ अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यों के साथ अतिरिक्त दायित्व भी सौंपे गए हैं। इस फेरबदल से राज्य के जनसंपर्क, स्वास्थ्य, राजस्व, पुनर्वास, कोष लेखा, स्वच्छता मिशन और आदिवासी अनुसंधान विभागों में नए सिरे से व्यवस्थाएँ तय हुई हैं।
🧾 रवि मित्तल को मुख्यमंत्री सचिवालय में अहम जिम्मेदारी
- आईएएस रवि मित्तल, जो वर्तमान में आयुक्त, जनसंपर्क और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संवाद के पद पर हैं, को संयुक्त सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय पद पर पदस्थ किया गया है। उन्हें उनके वर्तमान प्रभार यथावत सौंपे गए हैं।
🏥 रितेश अग्रवाल बने सीजीएमएससी के एमडी
- आईएएस रितेश कुमार अग्रवाल, वर्तमान में संचालक कोष एवं लेखा व संचालक पेंशन एवं पंजीयक, फर्म व संस्थाएं, को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (CGMSC) का प्रबंध संचालक बनाया गया है।
- उनकी जगह पर आईएएस पद्मिनी भोई साहू को संचालक कोष एवं लेखा के पद पर पदस्थ करते हुए, पेंशन एवं पंजीयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
📂 राजस्व विभाग में प्रमुख फेरबदल
- रीना बाबा साहेब कंगाले, वर्तमान में सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति, को अब सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, भू-अभिलेख आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- अविनाश चम्पावत को केवल सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग के रूप में पदस्थ किया गया है और साथ ही सचिव, जनशिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
📡 टेक्नोलॉजी और शासन: प्रभात मलिक का प्रभार बदला
- आईएएस प्रभात मलिक, जो चिप्स के सीईओ हैं, को अब संयुक्त सचिव, सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। उनके अन्य दायित्व यथावत रहेंगे।
🌳 वन, जलवायु और स्वच्छ भारत मिशन में बदलाव
- जयश्री जैन को उप सचिव, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पदस्थ किया गया है।
- आईएएस अश्विनी देवांगन को मिशन संचालक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) और संचालक, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
- उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से SRLM का पद भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के समकक्ष माना जाएगा।
👩🏫 अनुसंधान व प्रशिक्षण विभाग में फेरबदल
- हिना अनिमेष नेताम, उप सचिव, राजभवन, को संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान पद पर नियुक्त किया गया है।
- उनके कार्यभार ग्रहण करते ही आईएएस जगदीश सोनकर को इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
🧪 अन्य नियुक्तियाँ
- दीपक कुमार अग्रवाल, वर्तमान में नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, को सचिव, लोक आयोग का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
