राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को INDIA गठबंधन ने बताया ‘अवांछित’, प्रियंका गांधी बोलीं – “न्यायाधीश तय नहीं कर सकते कौन सच्चा भारतीय है”

नई दिल्ली, 5 अगस्त 2025/ – सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चीन सीमा विवाद पर की गई टिप्पणी को लेकर की गई कड़ी टिप्पणी पर विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने कड़ा ऐतराज जताया है।

INDIA गठबंधन के नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए कहा कि एक “बैठे हुए न्यायाधीश द्वारा की गई यह टिप्पणी असाधारण और अवांछित है।”


🌐 सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी क्या थी?

4 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने राहुल गांधी के उस बयान पर सवाल उठाए जिसमें उन्होंने दावा किया था कि “चीन ने भारत की 2000 वर्ग किमी भूमि पर कब्जा कर लिया है।”

जस्टिस दत्ता ने टिप्पणी की:

“आपको यह कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किमी भूमि पर चीन ने कब्जा किया है? क्या आप वहां थे? क्या आपके पास कोई प्रमाण है? यदि आप सच्चे भारतीय हैं तो ऐसे बयान नहीं देंगे।”


🤝 विपक्षी दलों की एकजुट प्रतिक्रिया

5 अगस्त को संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में INDIA गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद रहे।

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया:

“लोकतंत्र में विपक्ष का यह अधिकार है कि वह सरकार से जवाब मांगे। जब सरकार सीमाओं की रक्षा करने में विफल हो, तो यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व बनता है कि वह सरकार को जवाबदेह ठहराए।”

“सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की टिप्पणी विपक्ष की भूमिका को कमजोर करने का प्रयास है और यह संविधान के मूल स्वरूप के खिलाफ है।”


👩‍🦰 प्रियंका गांधी का तीखा जवाब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने भाई के समर्थन में बयान देते हुए कहा:

“सम्माननीय न्यायाधीशों के प्रति पूरा सम्मान है, लेकिन यह तय करना उनका कार्यक्षेत्र नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है।”

“मेरे भाई ने कभी भी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कहा। वह सेना का अत्यंत सम्मान करते हैं। उनकी बातों की गलत व्याख्या की गई है।”

उन्होंने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी का यह कर्तव्य है कि वह सरकार से सवाल पूछें।


⚖ सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही की स्थिति

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिसंबर 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी द्वारा सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर लखनऊ कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर स्थगन (stay) दे दिया, लेकिन साथ ही कड़ी टिप्पणी भी की।