श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को स्वयंभू शिव मंदिर कौहि में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, शिवभक्ति में डूबा पाटन क्षेत्र

पाटन, 5 अगस्त 2025 — श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को छत्तीसगढ़ के पाटन क्षेत्र स्थित प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर, कौहि में हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब उमड़ा। बोलबम कांवर यात्रा समिति के संयोजक एवं भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र वर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ से क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।


कांवड़ यात्रा और शिवभक्ति का संगम

श्रावण मास के इस पुण्य अवसर पर पूरा क्षेत्र शिवमय वातावरण से सराबोर हो गया। कौहि स्थित स्वयंभू शिव मंदिर में दिनभर शिवभक्तों ने जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

जितेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर कहा:

“श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना से आत्मिक शांति, ऊर्जा एवं सकारात्मकता प्राप्त होती है। बोलबम कांवर यात्रा समिति द्वारा हर वर्ष पाटन से टोलाघाट तक कांवड़ यात्रा आयोजित की जाती है, जो जनआस्था, भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक है।”

उन्होंने आगे बताया कि कौहि में आयोजित रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कार्यक्रम में वे हर वर्ष सम्मिलित होते हैं और इससे उन्हें आत्मिक आनंद की अनुभूति होती है।


राजनीतिक एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री दिलीप साहू,
नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री योगेश (निक्की) भाले,
नगर पंचायत सभापति श्री केवल देवांगन,
सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता, श्रद्धालु एवं क्षेत्रीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण और भक्ति गीतों के माध्यम से पूरा वातावरण शिवमय बना रहा।


श्रद्धा, सेवा और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बना आयोजन

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता, परंपरा और संस्कृति को भी मजबूती प्रदान करने वाला रहा। क्षेत्रीय जनता में भक्ति और उमंग का अद्भुत संचार देखने को मिला।