नवा रायपुर में विधानसभा भवन का निर्माण अंतिम चरण में, राज्योत्सव पर होगा लोकार्पण

रायपुर, 03 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ की नई राजधानी नवा रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा भवन अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, तथा उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव ने आज निर्माण स्थल पर पहुँचकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सितम्बर 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाए ताकि 1 नवम्बर 2025 को राज्योत्सव के अवसर पर इस भव्य भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों कराया जा सके।

🎯 विशेषताएँ:

  • भवन का निर्माण 52 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है।
  • इसमें विधानसभा सदन, विधानसभा सचिवालय, मुख्यमंत्री, अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, और अन्य मंत्रियों के कार्यालय शामिल होंगे।
  • सदन में 200 विधायकों की बैठक क्षमता तथा 500 दर्शकों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है।
  • परिसर में 700 वाहनों की पार्किंग, और दो सजावटी सरोवर (प्रत्येक डेढ़ एकड़) विकसित किए जा रहे हैं।
  • भवन में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वास्तुकला, संस्कृतिक विरासत, और आधुनिक तकनीकी सुविधाओं का अद्भुत समन्वय होगा।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भवन का निरीक्षण कर संतोषजनक प्रगति देखी गई है और इसे तय समयसीमा में पूरा कर लोकार्पण की योजना सुनिश्चित की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा,

“यह भवन केवल एक सरकारी ढाँचा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक बनेगा।”

इस निरीक्षण में प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, प्रमुख अभियंता श्री वी.के. भतपहरी, और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।