उत्तर प्रदेश | 3 अगस्त 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच देशवासियों से स्थानीय रूप से निर्मित वस्तुएं खरीदने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जब दुनिया भर की अर्थव्यवस्था अस्थिरता से गुजर रही है, भारत को अपनी अर्थव्यवस्था की रक्षा करने की आवश्यकता है।
यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से निर्यात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ (शुल्क) लगा दिया है, जिससे वैश्विक बाजारों में अस्थिरता और मंदी की आशंका और तेज हो गई है।
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में सीधे तौर पर अमेरिका का नाम नहीं लिया, लेकिन उत्तर प्रदेश की एक रैली में उन्होंने कहा:
“दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से घिरी हुई है, एक तरह की अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में हमें वही वस्तुएं खरीदनी हैं जो किसी भारतीय के पसीने से बनी हो।”
प्रधानमंत्री ने अपने पुराने ‘मेक इन इंडिया‘ अभियान को दोहराते हुए घरेलू विनिर्माण और उपभोग को बढ़ावा देने पर बल दिया। लेकिन इस बार यह संदेश अमेरिकी टैरिफ के दबाव के बीच और अधिक प्रासंगिक हो गया है।
उन्होंने आगे कहा,
“हमें अपने किसानों, लघु उद्योगों और युवाओं के रोजगार की रक्षा करनी है। जब दुनिया के अन्य देश अपने-अपने हितों पर ध्यान दे रहे हैं, तब भारत को भी अपने हितों के प्रति सजग रहना होगा।”
गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा आयात शुल्क लगाने का आरोप लगाया और कहा कि यदि भारत ने रूस के साथ अपने ऊर्जा और रक्षा समझौते जारी रखे, तो और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।
