जंगली हाथी का वीडियो बनाना पड़ा भारी, बाल-बाल बचे युवक

सूरजपुर, छत्तीसगढ़ |
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कुछ युवकों की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब वे एक जंगली हाथी का वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे। घटना गणेशपुर-प्रतापपुर मार्ग की है, जहां हाल के दिनों में हाथियों का आतंक बढ़ गया है। हाथियों के झुंड खेतों को नुकसान पहुँचा रहे हैं और ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक एक जंगली हाथी के बेहद करीब खड़े होकर उसका वीडियो बना रहे हैं। हाथी पहले शांत नजर आता है, लेकिन कुछ ही पलों में वह अचानक गुस्से में आकर युवकों की ओर दौड़ पड़ता है। युवक जान बचाकर भागते हैं और किसी तरह सुरक्षित बच निकलते हैं। हाथी बाद में पास के जंगल में लौट जाता है।

यह वीडियो अंबिकापुर के कुछ लोगों द्वारा शूट किया गया, जो हाथी की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने गए थे।

वन विभाग के अधिकारियों ने इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जंगली हाथी बेहद अस्थिर और खतरनाक हो सकते हैं। थोड़ी सी भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।