श्रीनगर एयरपोर्ट पर SpiceJet कर्मचारियों से मारपीट, सेना के वरिष्ठ अधिकारी पर गंभीर आरोप

नई दिल्ली, 3 अगस्त 2025SpiceJet एयरलाइंस ने आरोप लगाया है कि 26 जुलाई 2025 को श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक सीनियर आर्मी ऑफिसर ने एयरलाइन के चार कर्मचारियों के साथ गंभीर मारपीट की। घटना उस समय हुई जब अधिकारी को अत्यधिक केबिन बैगेज के लिए शुल्क अदा करने को कहा गया।

एयरलाइन प्रवक्ता के अनुसार, फ्लाइट SG 386 (श्रीनगर से दिल्ली) में चढ़ने से पहले अधिकारी के पास 16 किलो का केबिन बैग था, जो कि तय सीमा 7 किलो से अधिक था। जब उन्हें चार्ज देने को कहा गया तो उन्होंने मना कर दिया और जबरन एरोब्रिज में प्रवेश कर गए, जो कि विमानन सुरक्षा नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

उन्हें CISF अधिकारी द्वारा वापस गेट पर लाया गया, जहां उन्होंने SpiceJet के 4 कर्मचारियों को बुरी तरह से पीटा। प्रवक्ता के अनुसार,

  • एक कर्मचारी को पीठ में फ्रैक्चर आया और एक अन्य के जबड़े में गंभीर चोट लगी।
  • एक कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन अधिकारी ने उस पर लात-घूंसे मारना जारी रखा
  • एक अन्य कर्मचारी जो उसे सहायता करने आया, उसे भी चेहरे पर जोरदार लात मारी गई, जिससे नाक और मुंह से खून निकलने लगा

घायल कर्मचारियों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

SpiceJet ने इस हमले को लेकर स्थानीय पुलिस में FIR दर्ज करवाई है और नो-फ्लाई लिस्ट में आरोपी को शामिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर इस “हत्या की मंशा जैसे हमले” की जानकारी दी है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घटना की CCTV फुटेज एयरपोर्ट प्राधिकरण से लेकर पुलिस को सौंप दी गई है। CISF ने बताया कि उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित किया और फ्लाइट संचालन में कोई बाधा नहीं आने दी।

SpiceJet ने कहा, “हम अपने कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं और इस मामले में पूरी कानूनी कार्रवाई करेंगे।”