छह संकेतकों में श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बस्तर और कोंडागांव जिलों को स्वर्ण पदक, छह विकासखंडों को भी मिला सम्मान

रायपुर, 02 अगस्त 2025/
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को रायपुर के नवीन विश्राम भवन में आयोजित समारोह में संपूर्णता अभियान के तहत बेहतरीन कार्य करने वाले आकांक्षी जिलों और आकांक्षी विकासखंडों को स्वर्ण, रजत, कांस्य और ताम्र पदक से सम्मानित किया। यह अभियान जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक तीन महीनों तक राज्यभर में संचालित किया गया था।

कार्यक्रम में बस्तर और कोंडागांव जिलों को सभी छह संकेतकों में पूर्ण संतृप्ति हासिल करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। साथ ही शंकरगढ़, मैनपुर, माकड़ी, कोयलीबेड़ा, ओरछा और प्रतापपुर विकासखंडों ने भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर राज्य का मान बढ़ाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” की संकल्पना की दिशा में बड़ा कदम है। विशेष पिछड़ी जनजातियों (PVTGs) और दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसे कार्यक्रमों के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

🔹 पुरस्कार सूची संक्षेप में:

  • स्वर्ण पदक: बस्तर, कोंडागांव (जिले) | शंकरगढ़, मैनपुर, माकड़ी, कोयलीबेड़ा, ओरछा, प्रतापपुर (विकासखंड)
  • रजत पदक: दंतेवाड़ा, कोरबा, कांकेर, नारायणपुर (जिले) | लखनपुर, बैकुंठपुर, दुर्गकोंदूल, गौरेला-2, कोरबा, पिथौरा (विकासखंड)
  • कांस्य पदक: बीजापुर (जिला) | गरियाबंद, उसूर, पोड़ी उपरोड़ा, बोड़ला, तोकापाल, कुआंकोंडा (विकासखंड)
  • ताम्र पदक: मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी, महासमुंद, सुकमा (जिले) | अंबागढ़ चौकी (विकासखंड)

🔹 कौन-कौन से थे संकेतक:
अभियान में 6 प्रमुख संकेतकों पर ध्यान केंद्रित किया गया था – एएनसी पंजीकरण, पूरक पोषण ले रहीं गर्भवती महिलाएं, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पूर्ण टीकाकरण वाले बच्चे, बिजली युक्त स्कूल, और शैक्षणिक सत्र के एक माह में पाठ्यपुस्तक उपलब्धता।

🔹 कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्टजन:
समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव और श्री विजय शर्मा, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्री सुनील सोनी, श्री मोतीलाल साहू, श्री गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, सचिव श्री अंकित आनंद, नीति आयोग के सदस्य-सचिव श्री आशीष भट्ट और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों और विकासखंडों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि यह गति आगे भी बनी रहेगी और “विकसित छत्तीसगढ़” की दिशा में सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे।