दुर्ग जिले में अपर कलेक्टरों के कार्य विभाजन का आदेश जारी

दिनांक: 01 अगस्त 2025 | स्थान: दुर्ग

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह द्वारा दुर्ग जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों के बीच कार्य विभाजन आदेशित किया गया है। इस आदेश के अनुसार, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन और श्री वीरेन्द्र सिंह को अलग-अलग विभागीय एवं प्रशासनिक कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।

श्रीमती योगिता देवांगन को सौंपे गए प्रमुख कार्य:

  • 5000 रुपये तक के अनुपयोगी डेड स्टॉक का अपलेखन
  • चोरी हुए 2000 रुपये तक की सामग्री का अपलेखन
  • 20,000 रुपये तक आवर्ती व्यय की स्वीकृति
  • तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवा समाप्ति से जुड़ी भुगतान स्वीकृतियाँ (जैसे ग्रेच्युटी, जीपीएफ)
  • नजूल भूमि संबंधित मामलों का निराकरण (भूमि आबंटन छोड़कर)
  • महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, चिटफंड, कौशल विकास, नशा मुक्ति जैसे विभागों की जिम्मेदारी
  • मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भागीदारी

श्री वीरेन्द्र सिंह को सौंपे गए प्रमुख कार्य:

  • भू-राजस्व संहिता से जुड़े अपील, पुनरीक्षण, पुनर्विलोकन मामलों का निराकरण
  • अवैध उत्खनन, भवन किराया निर्धारण, शस्त्र लाइसेंस का नवीनीकरण
  • प्राकृतिक आपदाओं (आरबीसी 6-4) से संबंधित प्रकरणों का निराकरण
  • आदिम जाति कल्याण, मानवाधिकार आयोग, सड़क मरम्मत कार्य, उद्यानिकी विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों की देखरेख
  • नागरिकता प्रमाणपत्र, शिकायत निवारण, जनदर्शन शाखा, कॉल सेंटर व पीजी पोर्टल की निगरानी

दोनों अधिकारियों के कार्यों की प्रस्तुति संबंधित शाखाओं द्वारा कलेक्टर को की जाएगी। साथ ही, दोनों एक-दूसरे के लिंक अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे।

यह कार्य विभाजन प्रशासनिक पारदर्शिता एवं कार्य कुशलता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।