छत्तीसगढ़ सहकारिता विभाग में दो वरिष्ठ नियुक्तियाँ — श्री श्रीनारायण सिंह बने बिलासपुर अध्यक्ष

रायपुर, 1 अगस्त 2025:
छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग ने दो महत्वपूर्ण प्रशासनिक नियुक्तियों के आदेश जारी किए हैं।

पहले आदेश के अनुसार, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश श्री श्रीनारायण सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिनियम 1960 की धारा 77(5)(क) के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी अधिकरण, बिलासपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर कार्यभार ग्रहण की तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक कार्यरत रहेंगे।

दूसरे आदेश में सेवानिवृत्त भा.प्र.से. (2009) अधिकारी श्री विपिन मांझी को राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम, 1960 की धारा 50-ख की उप-धारा 2 के तहत की गई है। वे पदभार ग्रहण की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक इस पद पर कार्य करेंगे।

इन दोनों आदेशों को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से एवं आदेशानुसार उप सचिव श्री के.के. भुआर्य द्वारा जारी किया गया।

इन नियुक्तियों से राज्य में सहकारिता प्रणाली के प्रशासन और निर्वाचन प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी एवं सुदृढ़ बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।