महिलाओं को लोन दिलवाकर परिजनों ने हड़पे 15 लाख रुपये, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग, 31 जुलाई 2025/
थाना सुपेला क्षेत्र की रेश्ने आवास कॉलोनी में घरेलू महिलाओं से स्मॉल फाइनेंस बैंक के माध्यम से लोन दिलवाकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला पूर्णिमा चौहान की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों नेमा गोस्वामी, ईश्वरी गोस्वामी, योगिता गोस्वामी और भरत गोस्वामी ने मिलकर कम पढ़ी-लिखी घरेलू महिलाओं को बहला-फुसलाकर स्व-सहायता समूह के माध्यम से लोन दिलवाया। लोन मिलने के बाद आरोपियों ने विभिन्न बहाने जैसे बीमारी, पारिवारिक खर्च, किश्त स्वयं भरने की बात कहकर लोन की संपूर्ण राशि हड़प ली

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों योगिता गोस्वामी और भरत गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। उनके खिलाफ थाना सुपेला में अपराध क्रमांक 853/2025 धारा 418(4) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, प्र.आर. राजीव ओझा, आरक्षक सुरेन्द्र पटेल, और आरक्षक सूर्य प्रताप राजपूत का सराहनीय योगदान रहा।