दुर्ग, 31 जुलाई 2025/ कृषि विज्ञान केन्द्र, पाहंदा (अ), दुर्ग में 29 से 31 जुलाई तक नर्सरी प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्ग, बेरला, बेमेतरा, बालोद और रायपुर जिलों से आए ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को नर्सरी व्यवसाय की तकनीकी और व्यावसायिक जानकारी प्रदान करना था।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.एस. टूटेजा, निदेशक विस्तार सेवाएं के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण में नर्सरी की स्थापना, कटिंग, गुंटी, बडिंग, ग्राफ्टिंग, प्रो ट्रे में पौधों की तैयारी, एवं कीट-रोग प्रबंधन जैसे विषयों पर जीवंत प्रदर्शन और प्रयोगात्मक सत्र आयोजित किए गए।
प्रमुख विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी:
- डॉ. विजय जैन (वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख)
- डॉ. कमल नारायण वर्मा (विषय विशेषज्ञ, उद्यानिकी)
- डॉ. ईश्वरी कुमार, डॉ. विनय कुमार नायक, डॉ. मनीष कुमार वर्मा, श्रीमती सृष्टि तिवारी, कु. हर्षना चंद्राकर – तकनीकी विशेषज्ञों के रूप में शामिल।
शासकीय योजनाओं की जानकारी:
श्री अंकेश साहू (उद्यानिकी विभाग, अटारी पाटन, दुर्ग नर्सरी) द्वारा नर्सरी व्यवसाय से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे प्रतिभागियों को आर्थिक सहायता और संसाधनों की दिशा में मार्गदर्शन मिला।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण से ग्रामीण युवाओं में कृषि आधारित स्वरोजगार की संभावनाओं को बल मिला है।
