सुपेला पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 15 लाख की धोखाधड़ी करने वाली महिला रायपुर से गिरफ्तार

दुर्ग, 31 जुलाई 2025।
सुपेला थाना पुलिस ने 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेमा गोस्वामी नामक महिला को रायपुर के मंगल बाजार से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने कई घरेलू महिलाओं को लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे रकम हड़प ली थी।

कम पढ़ी-लिखी महिलाओं को बनाती थी शिकार
नेमा गोस्वामी कम पढ़ी-लिखी और जरूरतमंद महिलाओं को टारगेट कर उन्हें नेबफिन्स लिमिटेड, उज्जीवन बैंक, स्वस्ति बैंक, बंधन बैंक, आशीर्वाद बैंक, बेल स्टार बैंक, स्पंदन स्फूर्ति, एक्टिटोश बैंक, आईडीएफसी बैंक उतई, और मुथूट फाइनेंस से लोन दिलवाती थी।

इसके बाद वह इलाज या पारिवारिक खर्च का हवाला देकर कहती थी कि “मैं ही किश्त चुकाऊंगी”, और महिलाओं से पूरा लोन अमाउंट खुद ले लेती थी।

एक पीड़िता की रिपोर्ट पर खुला मामला
25 जुलाई को पूर्णिमा चौहान नामक महिला ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि नेमा गोस्वामी ने उनकी तरह कई अन्य महिलाओं से भी लोन दिलवाकर रकम ठगी है। पुलिस ने धारा 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया।

15 लाख रुपये की धोखाधड़ी
जांच में सामने आया कि आरोपी ने पिछले दो महीनों में करीब 15,00,000 रुपये की ठगी की है। पुलिस की सूचना पर नेमा गोस्वामी को रायपुर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।

मुख्य आरोपी का विवरण:

  • नाम: श्रीमती नेमा गोस्वामी
  • पति: ईश्वरी गोस्वामी
  • उम्र: 55 वर्ष
  • पता: रेश्ने आवास, नेहरू नगर, वार्ड क्रमांक 05, थाना सुपेला, जिला दुर्ग
  • वर्तमान पता: मंगल बाजार, थाना आजाद चौक, जिला रायपुर

इस कार्रवाई में योगदान देने वाले अधिकारी:
थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, उनि चितराम ठाकुर, प्र. आर. सुबोध पाण्डेय, आरक्षक राजु राणा, दुर्गेश सिंह राजपूत, महिला आरक्षक ममता वासनिक